नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कांग्रेस की एक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए सोमवार को ट्वीट किया, ”हिंदू आबादी देश में घट रही है क्योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते.” दरअसल अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक बयान के आधार पर एक खबर प्रकाशित हुई थी जिसके मुताबिक कमेटी ने कहा था,”बीजेपी सरकार अरुणाचल प्रदेश को हिंदू राज्य में परिवर्तित करने की कोशिश कर रही है.”
कांग्रेस पर भड़काऊ बयानबाजी का आरोप लगाते हुए किरन रिजिजू ने कई ट्वीट कर कहा,”हिंदू आबादी देश में घट रही है क्योंकि हिंदुओं ने कभी किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया. आस-पड़ोस के देशों की तुलना में हमारे देश के अल्पसंख्यक फल-फूल रहे हैं.”
इस ट्वीट के बाद रिजिजू ने दो ट्वीट और किए जिसमें उन्होंने कहा कि कंग्रेस को ऐसे भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए, भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. यहां हर धर्म को आजादी है और सभी शांति से रह रहे हैं. कांग्रेस क्यूं ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दे रही है? अरुणाचल प्रदेश में लोग एकजुट होकर शांति से रह रहे हैं.