देहरादून – उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की भांति मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को प्रारम्भ करने जा रही है। उत्तराखंड के किसानो को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तौर पर उन्हें प्रति वर्ष 6000 की राशि प्राप्त होती थी, लेकिन अब उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत किसानो को प्रतिवर्ष 2000 की धनराशी दी जाएगी।
सम्मान निधि के रूप में उत्तराखंड के किसानो को प्रतिवर्ष 6000 की जगह 8000 मिलेगी। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुसार योजना का ड्राफ्ट किया जा रहा है और साथ ही कैबिनेट में चर्चा के साथ ही योजना को लागू कर दिया जायेगा।