दून मेडिकल कॉलेज का नया ओटी ब्लाक हुआ शुरू, सीएम धामी ने आशा संगिनी मोबाइल एप का भी किया शुभारंभ।

देहरादून – उत्तराखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी सौगात दी है। उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में 200 बेडों का नया ओपीडी भवन बनकर तैयार हो गया है।

यह भवन आधुनिक उपकरणों से लैस है और इसकी आईसीयू आधुनिक है। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा संगिनी मोबाइल एप और वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस मोबाइल ऐप के जरिए आशा कार्यकर्ताओं के काम पर निगरानी रखी जाएगी साथ ही आशा कार्यकत्रिया अपने काम का सभी अपडेट इस ऐप पर देंगी। साथ ही इसके जरिए उनके कामकाज के अनुसार उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा।

दून मेडिकल कॉलेज में OT, इमरजेंसी और आईसीयू भवन बनकर तैयार हो गया है। प्रदेशवासियों को इसमें हाईटेक सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री प्रशासन धामी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इस ओर सरकार लगातार प्रयासरत है कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रशासन धामी के साथ स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत देहरादून में सुनील उनियाल गामा राजपुर विधायक खजान दास और दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशियाना मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here