दून में 21 से 23 सितंबर तक चौथा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

0
662


देहरादून। मसूरी की तलहटी यानि राजपुर चौथे अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव की मेजबानी करेगा। यह आयोजन 21 से 23 सितंबर तक आयोजित होगा। इसके लिए तीन स्थानों को चुना गया है जिनमें सिल्वरसिटी राजपुर रोड, डब्ल्यूआईसी और तुला इंस्टीट्यूटी देहरादून शामिल है। इस संदर्भ में शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए महोत्सव के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि यह महोत्सव उत्साह और आयोजन का संगम बनेगा।
इस का कारण बताते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि इस आयोजन में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशकों और गायकों को भी आमंत्रित किया गया है। पहले केवल निर्देशकों को ही आमंत्रित किया जाता था। श्री शर्मा ने बताया कि कई बॉलीवुड हस्तियां पहले से ही दून पहुंच रहे हैं। जिनमें रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा, शर्मन जोशी, विवेक वासवानी, देवेन भोजानी, सुरेंद्र पाल, राजेंद्र गुप्ता, परेश गणनाथ, ऽयाली और कई अन्य लोग शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) फिल्म उद्योग में किसी के लिए नई प्रतिभा का पता लगाने या दिऽाने का एक मंच है। यह नई प्रतिभा पेश करके फिल्म उद्योग के लिए और अधिक सुंदरता और ग्लैमर जोड़ता है।
इंटरनेशनल फोरम का नेतृत्व कनाडा के अश्विनी शर्मा करेंगे जबकि वरिष्ठ फिल्म संपादक एस कुमार मोहन मुख्य सलाहकार होंगे। फिल्म क्यूरेटर शांतनु गांगुली है। इस साल इंडो लैटिन अमेरिकन चौम्बर ऑफ कॉमर्स ने डीआईएफएफ और हमारे देश साथी आईडी ष्कोस्टा रिकाष् के साथ सहभागिता की। उन्होंने कहा कि देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) फिल्म उद्योग में किसी के लिए नई प्रतिभा का पता लगाने या दिखाने का एक मंच है। यह नई प्रतिभा पेश करके फिल्म उद्योग में अधिक सुंदरता और ग्लैमर जोड़ता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के विचारों में मूल्य रचनात्मकता, आतिथ्य और राजकोषीय जिम्मेदारियों में कलात्मक उत्कृष्टता शामिल है। इसका लक्ष्य दुनिया को देहरादून में लाने और एक छत के नीचे फिल्म प्रतिभा दिऽाने के लिए है। फिल्मों को देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल वेबसाइट पर पंजीकृत किया जा सकता है। पत्रकार वार्ता में निपुन कोहली भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here