त्रिपुरा और मेरठ की घटना के बाद दून पुलिस मूर्तियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है मूर्तियों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही शरारती तत्वों पर पुलिस गोपनीय नजर रख रही है. डीआईजी पुष्पक ज्योति ने रेंज के सभी जिलों के शहर और देहात क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों के साथ गोष्ठी करने के साथ ही निगरानी के लिए एक कमेटी गठन करने का निर्देश दिया है। दरअसल त्रिपुरा में भाजपा का परचम लहराने के बाद लेनिन की मूर्ति को निशाना बनाया गया था. उसी तरह मेरठ में अंबेडकर की मूर्ति समेत कई राज्यों में अलग-अलग मूर्तियों को खंडित होने के मामले सामने आने के बाद राज्य पुलिस अलर्ट हो गई है. दून में फील्ड के सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के आधार पर मूर्ति वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां गश्त बढ़ाने को कहा गया है बीट के दरोगा व सिपाहियों को खास करके मूर्तियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है.