![](http://vision2020news.com/wp-content/uploads/IMG-20170730-WA0004-300x171.jpg)
शहर के रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले लोगो का गहन सत्यापन अभियान तड़के सुबह शुरू किया गया अभियान के तहत पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस बल के साथ-साथ थाना क्लेमनटाउन का पुलिस फ़ोर्स, पीएसी एवं महिला पीएसी की 1 कंपनी 1 प्लाटून कुल पुलिस बल 100 से भी अधिक संख्या में मौजूद था। सत्यापन अभियान के तहत चकसानगर दीपनगर में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया और बाहर से आकर रहने वाले लोगों की ID चेक कर बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के मकान मालिकों का सत्यापन अभियान के तहत पुलिस एक्ट धारा 83 के तहत चालान किये गए।चालान में अलग अलग टीमो द्वारा कुल मिलाकर 414 घरो को चेक किया गया और116 घरो के चालान 10 हजार रुपये प्रत्येक माकन मालिक के हिसाब से कुल 11 लाख 60 हजार रूपये के किये गए।एवं लोगो को सतर्क रहने एवं किरायेदारों का सत्यापन कराने की हिदायत दी गई।किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने या दिखाई देने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने को बताया गया। लोगों को ऑनलाइन सत्यापन कराने हेतु जानकारी दी गई। सत्यापन के तहत पाया कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। अभियान के तहत एक वाहन स्कार्पियो को संदिग्ध मिलने पर सीज़ किया गया।
![](http://vision2020news.com/wp-content/uploads/IMG-20170730-WA0005-300x235.jpg)
वंही पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र सहसपुर के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में जमनपुर, चोई बस्ती, रामपुर पर गहन सत्यापन अभियान के तहत दो अलग टीमो बनाकर थाना सहसपुर के साथ-साथ थाना विकासनगर व 01 कंपनी पीएसी दल मौजूद था सत्यापन अभियान के तहत सेलाकुई क्षेत्र के जमनपुर व चोई बस्ती रामपुर मैं निवास कर रहे लोगों का सत्यापन किया गया और बाहर से आकर रहने वाले लोगों की ID चेक कर बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के मकान मालिकों का सत्यापन अभियान के तहत पुलिस एक्ट धारा 83 के तहत चालान किए गए चालान दो अलग-अलग टीमों द्वारा 380 किरायेदारों को चेक किया गया और 35 घरों के चालान 10000 प्रत्येक मकान मालिक केे हिसाब से कुल 350000 रुपए किए गए तथा 200 व्यक्तियों के सत्यापन मौके पर जाकर किया गया