दीपावली के दिन फाइलें छोड़, किसान बन गए ये डीएम साहब

अपनी कार्य-प्रणाली के लिए मशहूर उत्तराखंड के तेज-तर्रार आईएएस अधिकारी और हरिद्धार के जिलाधिकारी दीपक रावत के किस्से अपने सुने होंगे। लेकिन पहाड़ के बेटे बतौर डीएम खुद किसानी करते हुए अपने कभी नहीं देखे होंगे, दरसल हुआ यूं कि दीवाली के मौके पर डीएम हरिद्धार दीपक रावत जिले के ग्रामीण इलाके ज्वालापुर में जा पहुंचे। जहां वह फसल के उत्पादन की समीक्षा करने के लिए अपने साथ कृषि विभाग के अधिकारियों को भी ले गए थे।

किसानों को खेती करते देख खुद को न रोक पाए DM

हरिद्धार के ज्वालापुर के ग्रामीण इलाके में लहलहाते खेत में किसानों को धान काटते हुए डीएम दीपक रावत ने देखा तो खुद को भी न रोक सके। कुछ पलों के लिए ही सही डीएम दीपक रावत किसानो के काम में हाथ बटांते हुए धान की मनाई करने लग गए। इस दौरान दीपक रावत ने किसानों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। बता दें कि दीपक रावत उत्तराखंड के दुर्गम जिले रुद्रप्रयाग के स्वीली गावं के रहने वाले हैं, हालांकी इनकी पढाई मसूरी में ही हुई है। लेकिन बेहद सामान्य परिवार के दीपक रावत का पहाड़ के प्रति विशेष लगाव है. दीपक रावत ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेती के उत्पादन के लिए सेम्लिंग का काम चल रहा है. वे भी इसके तहत ही टीम के साथ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here