दिवाली के बाद दिल्ली बेहाल,बढ़ा प्रदूषण स्तर

0
1018

pollution_wallpaper1-jpg1

नई दिल्ली: दीपावली के मौके पर दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा इस बार बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई. बीते 36 घंटों के दौरान दिल्ली की हवा में PM 10 की संख्या 4 सौ को भी पार कर गई. प्रदूषण का आलम यह है कि देश की 10 सबसे प्रदूषित जगहों में से 8 दिल्ली-एनसीआर की हैं.

दिल्ली में प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर शादीपुर इलाके में दर्ज किया गया जहां हवा में PM 2.5 की मात्रा 471 दर्ज की गई, जबकि इसका लेवल ज़ीरो से 50 के बीच सबसे सही माना जाता है. देश के दूसरे हिस्सों में भी पटाखों का असर देखा गया है और दिल्ली से अलग दूसरे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. ठंड की दस्तक और गाड़ियों, फैक्टरियों के धुएं की वजह से भी प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है.

  • दिल्ली, यूपी हरियाणा में स्मॉग और कोहरे के बादल
  • देश के 20 हिस्सों में हवा की क्वालिटी बेहद ख़राब
  • 10 सबसे प्रदूषित जगहों में 8 दिल्ली-NCR की
  • कानपुर और लखनऊ में भी ख़तरनाक स्तर
  • देश के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक
  • दिवाली की रात कम ट्रैफ़िक के बावजूद बढ़ा प्रदूषण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here