दिल्ली सरकार ने किया स्कूली बच्चों का भविष्य बर्बादः माकन

0
712

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( आप ) स्कूली बच्चों को बर्बाद कर रही है। शिक्षा नीति में आप ने बिना किसी एक्सपर्ट और संबधित क्षेत्र में जानकार के बिना बदलाव किया है। जो स्कूली बच्चों के लिए किसी प्रकार से ठीक नही है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने यह बाते आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कही। माकन ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार शिक्षा नीति को तहस नहस कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने एक्सपर्ट के एक पैनल से आप सरकार की शिक्षा नीति पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा रिपोर्ट में शुरूवाती तौर में कुछ ऐसी बाते निकल कर आयी है जो बच्चों के भविश्य के लिए बिल्कुल भी अच्छी नही है।

सरकारी स्कूल की किताबों में क्वालिटी नहीं
दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को एक  बेसिक स्किल टेस्ट लिया है. इसमें उसने बच्चों को ब्राइट और वीक कैटेगरी में बांट कर उनके सेक्शन भी अलग कर दिए हैं. इस  भेदभाव  का बालमन पर बुरा असर  पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सरकार की स्कूलों में पढाई जा रही प्रगति किताबों पर भी सवाल उठाया.

शिक्षा नीति बदलाव पर श्वेत पत्र लाने की मांग
दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार से शिक्षा नीति में जो बदलाव किए गए हैं, उस पर एक श्वेत पत्र लाने की मांग की है. इसमें दिल्ली के स्कूलों की हालत और शिक्षा में किए जा रहे बदलावों को बताना चाहिए. माकन ने बताया कि कांग्रेस ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है, जो ख्याला के एक स्कूल की छात्रा की आत्महत्या के मामले में तथ्य जुटाएगी. इस छात्रा ने दिल्ली सरकार की पैंरेंट टीचर मीटिंग के बाद खुदकुशी कर ली थी.

प्राइवेट संस्थाओं से मिली है केजरीवाल सरकारajay_147067295387_650x425_080816094932
माकन ने कहा कि इन किताबों को जबरदस्ती स्कूली बच्चों पर थोपा गया है. इनकी गुणवत्ता स्कूली पाठ्यक्रम के हिसाब से नहीं है. इससे छात्रों की पढ़ाई की नींव कमजोर होगी. उनका आरोप है कि सरकार कुछ प्राइवेट संस्थाओं के साथ मिलकर दिल्ली की शिक्षा नीति में बदलाव का काम कर रही है, लेकिन आरटीआई में इन संस्थाओं के साथ करार किन शर्तों पर हुआ है और किस काम के लिए हुआ है, इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here