नई दिल्ली: त्यौंहार का सीजन हैं अगर आप कही भीड़ वाले इलाके में जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाए.दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट जारी किया है. दरअसल, खुरासान गुट के दो फरार आतंकियों के दिल्ली की ओर आने का शक जताया जा रहा है. इसके बाद पहाड़गंज और उसके आसपास के होटलों में गहन चैकिंग जारी है. संसद भवन, मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकियों के पास विस्फोटक होन की भी संभावना जताई गई है.
अलर्ट जारी करके कहा गया है कि आतंकी होली के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं और इनका निशाना भीड़भाड़ वाली जगह हो सकती हैं.