दिल्ली और यूपी में आईएसआईएस के आतंकी पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, पुलिस और खुफिया विभाग हुआ सतर्क…….

देहरादून- दिल्ली और यूपी में छापामारी के दौरान आईएसआईएस के नए संगठन हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम के दस से अधिक गुर्गों के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। खासकर संवेदनशील माने जाने वाले हरिद्वार, रुड़की में पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क हो गया है। पुलिस और खुफिया विभाग स्थानीय स्तर पर भी तमाम जानकारी जुटाकर संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। यूपी से सटी उत्तराखंड की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर हर छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है। बता दे बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी में 11 और दिल्ली में छह जगहों पर एनआईए, एटीएस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम के दस से अधिक गुर्गे पकड़े थे। इनके पास से बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री, मोबाइल, सिम, रॉकेट लांचर, टाइम बम बरामद किए थे। एनआईए और एटीएस ने यूपी के अमरोहा, मेरठ समेत अन्य स्थानों पर संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क होने के निर्देश जारी किए गए। विशेषकर हरिद्वार पुलिस को सतर्क रहने और तमाम धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे। क्योंकि, पूर्व में संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद हरिद्वार और रुड़की संवेदनशील माना जाता है। एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि यूपी में पकड़े गए आतंकी और नए साल के मद्देनजर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है, अधिकारियों को खासतौर पर सार्वजनिक स्थानों और प्रदेश की सीमाओं पर सघन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here