चमोली/कर्णप्रयाग – कर्णप्रयाग गांधी नगर के एक युवक ने उसके छोटे भाई को एक शादी समारोह में कुछ युवकों पर गर्म तेल की कढ़ाई में धकेलने का आरोप लगाया है। युवक के भाई ने थाना कर्णप्रयाग में 3 युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
वही मामले को लेकर कर्णप्रयाग सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि वादी की शिकायत पर प्रथम दृष्टी एफआईआर पंजीकृत की गई है। मामले की विवेचना कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

गांधीनगर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 22 जून को उसका छोटा भाई सचिन कुमार एक शादी समारोह में गया था। जहां पर उन्ही के गांव के कुछ युवकों द्वारा उसके भाई से कुछ सामान मंगाए जाने पर उसके द्वारा सामान लाने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद युवक ने अन्य दो लड़कों की मदद से पहले तो उसके भाई को पीटा और बाद में उसे गर्म तेल की कढाई में फेंक दिया।
जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया और कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया। भाई की गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ डॉक्टरो द्वारा 42 प्रतिशत जलना बताया गया है।
युवक ने पुलिस से जल्दी युवकों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।





