दिनोदिन बढ़ती दालों की कीमतों से उपभोक्ताओं की मुश्किल बढ़ी

0
1262

जयपुर:Chana Dal-600x600.pngदिनोदिन बढ़ती दालों की कीमतों से उपभोक्ताओं की मुश्किल बढ़ गई है. अरहर की दाल के बाद अब चने की दाल की कीमतों में लग रही आग से जनता परेशान है|

जयपुर में होलसेल मार्केट में इस वक़्त चने की दाल 110 रूपये किलो की दर से बिक रही है, जबकि करीब एक महीने पहले इसी चने की दाल का दाम केवल 55 रूपये प्रतिकिलो था. अचानक एक साथ आई तेजी को दुकानदार भी ठीक तरीके से नहीं समझ पा रहे हैं|

व्यापारियों का कहना है कि बाज़ार में माल उपलब्ध हैं और सप्लाई भी आसानी से हो रही है बावजूद इसके आगे से ही उनके पास यह चने की दाल महंगे दामों पर आ रही है जिसमे वे चार पांच रूपये अपना मुनाफा रखकर उसे ग्राहकों को बेच रहे हैं|

बता दें कि चना दाल का उपयोग नमकीन बनाने के अलावा अन्य सब्जियों में किया जाता है. लेकिन चना दाल के महँगा होते जाने से आम उपभोक्ताओ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश के इस सुहाने मौसम में पकौड़े और दूसरी गर्मागर्म चीजें बनाने में इसी चने की दाल से बनने वाले बेसन का उपयोग होता है ऐसे में बेसन में भी तेजी आ गई है और अब यह 125 रूपये किलो की दर से बाज़ार में मिल रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here