काशीपुर- काशीपुर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी रहीं मुक्ता सिंह व उनके पति रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। कांग्रेस नेत्री की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओ ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। बीती 29 सिंतबर को गिरीताल कॉलोनी निवासी प्रियंका पुत्री महेश वर्मा ने कुंडेश्वरी निवासी मुक्ता सिंह, उनके पति रविन्द्र सिंह, पुत्र शशांक सिंह समेत जेठ जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जबरन गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। बता दें कि दिसंबर 2011 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रियंका की शादी शशांक सिंह के साथ हुई थी। इस दौरान पिता ने सामर्थ्य के अनुसार आई-20 कार समेत दहेज भी दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही ससुरालियों ने उसे फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुरालियों ने दहेज में 50 लाख रुपये और एंडेवर कार की मांग की। इतनी बड़ी डिमांड पूरी न करने पर पति शशांक, ससुर रविंदर सिंह, सास मुक्ता सिंह, जेठ अनुराग व जेठानी दीपाली ने मारना पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मई 2015 में वह मायके आ गई। आरोप लगाया था कि इस बीच सास मुक्ता सिंह ने पीड़िता का दो बार गर्भपात भी करा दिया था।