हरिद्वार में महिला सम्मेलन में पहुंचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सम्मेलन में बडी संख्या में आई महिलाओं की तादाद कांग्रेस के बढते जनाधार की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को बल प्रदान करेगा जो आगे के कार्यक्रमों की सफलता में सहायक सिद्ध होगा।
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के बागियों के चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम रावत ने कहा कि बीजेपी ने दल-बदल का महापाप किया था। उसे ही तय करना है कि वह उन्हें टिकट दें या नहीं। जनता सब जानती है वह बीजेपी को इसका माकूल जवाब देगी।
पीडीएफ मुद्दे पर भी बोले सीएम रावत
पीडीएफ के मुद्दे पर सीएम रावत ने कहा कि पीडीएफ ने कांग्रेस सरकार का हर वक्त पर साथ दिया। सरकार चलाने में सहयोग किया। उसके सहयोग और योगदान को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पीडीएफ के मामले में पार्टी हाईकमान ही अंतिम फैसला लेगा, पर पीडीएफ को पूरा सम्मान दिया जाएगा।