उत्तराखंड के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है.देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है. इससे पहले पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और सरोज पांडे के अलावा उत्तराखंड के पार्टी मामलों के प्रभारी श्याम जाजू भी पहुंचे है. थोड़ी देर में सीएम के एलान हो जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है और बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के विधायक दल की चल रही बैठक में उनके नाम पर मुहर लगने की पूरी संभावना बताई जा रही है.कल दोपहर तीन बजे देहरादून में शपथग्रहण समारोह है. परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.