त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में 13 बिंदुओं पर हुई चर्चा, इन 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर……

0
5116

पौड़ी- पौड़ी कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के तहत मुख्यालय में पहली बार आज प्रदेश मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में आज 13 बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें से 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी। सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हुई। जिसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को छोड़कर उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहे। इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें पौड़ी से पलायन, पेयजल समस्या, कृषि और नए सड़क मार्गों को लेकर चर्चा हुई। यह भी संभावना है कि कैबिनेट चैखुटिया को नगर पंचायत का दर्जा देने, देहरादून सचिवालय के विस्तारीकरण और देहरादून के पुरकल तक मसूरी रोपवे का निर्माण पीपीपी मोड में देने पर फैसला ले सकती है। इसके अलावा परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा के लिए गठित लीड एजेंसी के पुनर्गठन, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में साहसिक खेल अधिकारी व वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी के वेतनमान में संशोधन, महिला सशक्तीकरण विभाग के अधीन जिला परिवीक्षा अधिकारियों के वेतनमान का उच्चीकरण पर निर्णय हो सकता है। यही नहीं, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड दिव्यांगजन अधिकार नियमावली-2019 पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने रांसी में पौधरोपण किया। बताया गया कि श्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओश् योजना के तहत इन पौधों का नाम बालिकाओं के नाम पर रखा जाएगा। जबकि पौधों की देखभाल बालिकाओं की माताओं द्वारा की जाएगी। यह पहली बार है जब मंत्री परिषद और मंत्रिमंडल की बैठक एक ही दिन रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here