वाशिंगटन: शिशुओं या बच्चों को दांत निकलने के दौरान उन्हें होम्योपैथिक गोलियां या जैल देना हानिकारक हो सकता है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस संबंध में चेतावनी दी है.
एफडीए ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है.
अमेरिकी दवा नियामक ने अपने बयान में कहा है कि बच्चों के दांत निकलने से संबंधित होम्योपैथिक गोलियां व जैल को सीवीएस, हेलंड्स और अन्य कंपनियों द्वारा खुदरा दुकानों में व ऑनलाइन वितरित किया जाता है.
एफडीए की चेतावनी के मद्देनजर सीवीएस ने खुदरा दुकानों व सीवीएस डॉट कॉम पर ऑनलाइन बिकने वाली ब्रांड के सभी उत्पादों के वापस लेने की घोषणा की है.
एफडीए ने कहा, “दांत निकलने से संबंधित होम्योपैथिक गोलियां या जैल लेने से बच्चों को अगर सांस लेने में दिक्कत, सुस्ती, अत्यधिक तंद्रा, मांसपेशियों में कमजोरी, त्वचा की निस्तब्धता, कब्ज, पेशाब में कठिनाई आदि का सामना करना पड़ रहा है तो उपभोक्ताओं को तुरंत चिकित्सकीय मदद लेनी चाहिए.”
एफडीए वर्तमान में इस मुद्दे की जांच कर रही है.