नई दिल्ली। सार्क बैठक में पाकिस्तान के रवैये से नाराज साथ ही राजनाथ सिंह के साथ पाक के रवैये से अरूण जेटली सहित पूरा भारत नाराज है। ऐसे में आगामी दिनों में वित मंत्री की सार्क बैठक को लेकर खबर आ रही है कि अरूण जेटली बैठक में शामिल नही होगे।
25-26 अगस्त को पाकिस्तान में सार्क का वित्त मंत्रियों की बैठक है। गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की यही राय है कि पाकिस्तान से बड़े नेताओं की बातचीत नहीं होनी चाहिए। लेकिन आखिरी फैसला पीएम करेंगे। प्रधानमंत्री इस बारे में आज शाम तक फैसला ले सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले सार्क में गृहमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान गए थे। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से उन्हें लेकर गर्मजोशी नहीं दिखाई गई। यहां तक कि पाकिस्तान की बेरुखी से नाराज राजनाथ ने दौरे को समय से पहले ही रद्द कर दिया और भारत लौट आए।