तो जान लीजिए, हल्दी वाला दूध “दवाई” नही “जहर” भी हो सकता हैं!

सर्दियां शुरू होते ही हम ज्यादा से ज्याद कोशिश करते हां कि गर्म चीजें खाए. इस लिस्ट मे सबसे पहला नाम आता है हल्दी का. हल्दी को हम सब्जी में तो डालते ही हैं साथ ही साथ दूध में भी मिला कर पीते हैं. इस गोल्डन मिल्क के बहुत सारे फायदे हैं.

पर क्या आप जानते हैं कि इस गोल्डन मिल्क को पीने से पहले आप को सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि हल्दी वाला दूध सबके लिए फायदेमंद नहीं होता. अधिक मात्रा में हल्दी का इस्तेमाल करने से पहल जान ले कि कहीं हल्दी आप को नुकसान तो नहीं पहुचा रही है.

1.अगर आपको पित्ताशय से जुड़ी कोई समस्या है तो हल्दी वाला दूध आपकी इस समस्या को और बढ़ा देगा. अगर आपकी पित्त की थैली में स्टोन है तो आपको हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए.

2.अगर आपको ब्लीडिंग प्रॉब्लम है तो हल्दी वाला दूध आपको नुकसान पहुंचा सकता है. ये ब्लड क्लॉटिंग की प्रक्रिया को कम कर देता है जिससे ब्लीडिंग की समया और अधिक बढ़ सकती है.

3.जिनको मधुमेह हैउ नके लिए ये जानना जरूरी है कि हल्दी में एक रासायनिक पदार्थ करक्यूमिन पाया जाता है. जो ब्लड शुगर को प्रभवित करता है. ऐसे में अगर आपको मधुमेह है तो हल्दी वाला दूध पीने से परहेज करना ही बेहतर होगा.

4.हल्दी, टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को कम कर देती हैं. इससे स्पर्म की सक्रियता में कमी आ जाती है. अगर आप अपनी फैमिली प्लान कर रहे हैं तो कोशिश कीजिए कि हल्दी का सेवन संयमित रूप से न करें.

5. हल्दी का बहुत अधिक सेवन करने से आयरन का अवशोषण बढ़ जाता है. जिन लोगों में पहले से ही आयरन की कमी है उन्हें बहुत सोच-समझकर हल्दी का सेवन करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here