कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जो अपने बेवाक अंदाज के लिए जानी जाती है। इसी अंदाज में कंगना ने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वो बॉलीवुड फिल्मों में नही आती तो निश्चित तौर पर वो एडल्ट फिल्मों में होती
कंगना ने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी उस वक्त उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करने के ऑफिर मिले थे जिसके लिए उन्होंने हां भी कर दी थी। यहां तक की उन्होंने उन फिल्मों के लिए फोटोशूट भी करा लिए थे। कंगना ने बताया कि उन्होंने जिन एडल्ट फिल्मों के लिए फोटोशूट कराया था, वो कपड़े काफी अजीब थे। थोड़े ट्रास्पेरेंट कपड़े थे उनका पहनना या ना पहनना बराबर होता था।
फोटोशूट में पहनाए गए कपड़ों का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा कि उन कपड़ों में मैं बेहद असहज महसूस करती थी। फिर मैंने सोचा ये सही नहीं है। बता दें कि कंगना रनौत इस साल फिल्म ‘रंगून’ में नजर आने वाली हैं।
Tags: kangna_-adult-movies-*almost#signed-