..तो ऐसे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को जल्दी मिलती है जॉब

0
847

आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जिसे एक अच्छी सी नौकरी की जरुरत न हो। सभी की यही चाहत होती है कि उसे एक अच्छी सी नौकरी मिले। लेकिन कभी-कभी ये चाहत हमें अधिक परेशान भी कर देती है। वो भी आपके इंटरव्यू या फिर सिर्फ आपकी सीवी देखकर आपको रिजेक्ट कर देते है, लेकिन आप जानते है कि आपकी सीवी ही आपके जॉब के लिए उत्तरदायी होती है।

पेरिस के सोलबोन यूनिवर्सिटी के डॉ सीवांग कर्टीशियन ने इंटरव्यू के दौरान कपड़ों का जॉब पर क्या असर पड़ता है, इस बारें में रिसर्च की। इस रिसर्च में जो नतीजे सामने आए वो चौकाने वाले थे।

इस रिसर्च के लिए सीवांग ने दो महिलाओं को लेकर रिसर्च की। इन महिलाओं में से एक से कहा कि वह अपनी सीवी में फोटो भड़काऊ कपड़े पहनकर लगाएं और दूसरे कहा कि वह बिल्कुल परांपरागत करीके की ड्रेस पहनी हुई फोटो लगाएं। इसके बाद दोनों से 100 अलग तरह जॉब के लिए अप्लाई किया। जो कि तीन साल तक किया।

इसके बाद जो सामने आया वो जो हैरान करने वाला था। कि भड़काऊ कपड़े पहनने वाली महिला को 200 में से 62 से ज्यादा इंटरव्यू के लिए आएं।

तो भड़काऊ कपड़ो से मिलती है अच्छी जॉब

डॉं सिवांग ने बताया कि हमारी रिसर्च से ये बात साबित हो गई कि आज के सयम में भड़काऊ कपड़ों पहनने वालों को जल्द ही जॉब मिल जाती है। और जो साधारण होती है उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है। यह रिजल्ट चौकाने और नकारात्मक था, लेकिन इससे हमें पता चला कि इसके बारें में हम और रिसर्च कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here