तो अभी इसलिए टली औली में होने वाली स्कीइंग चैंपियनशिप, जानें वजह!

0
974

औली में इस साल 15 जनवरी से एफआईएस रेस का आयोजन होना था जिसको विंटर गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने मौजूदा स्थिति को फिस रेस के अनुरूप न पाते हुए 16 फरवरी तक के लिए टाल दिया है। कम बर्फ व तापमान के कम न होने के कारण आयोजन को टाला गया है ।

गौतलब है कि औली में एफआईएस रेस का आयोजन 15 से 21 जनवरी तक तय था। जिसके लिए तैयारियां पूरे जोरों पर थी। बता दे कि तैयारियों को परखने व मौजूदा मौसम के हालात का जायजा लेने को विंटर गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। जिसके आधार पर अध्यक्ष कर्नल जेएस ढिल्लन ने राज्य सरकार को सूचित करते हुए बताया कि मौजूदा हाल में आयोजन संभव नहीं है। बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारणों से मौके पर न तो बर्फवारी हो रही है। इससे औली स्लोप पर पर्याप्त प्राकृतिक बर्फ नहीं है। बर्फ न होने से अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुरूप रेस का आयोजन संभव नहीं है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here