नई दिल्ली: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की तबीयत खराब हो गई है. मौर्य का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. इस वजह से उनको आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है.
आपको बता दें कि समर्थक मौर्य को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन लगता है मौर्य का नाम सीएम की रेस से बाहर हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केशव मौर्य को सीएम चुनने की जिम्मेदारी दे दी है और मौर्य कह रहे हैं कि जब मुझे जिम्मेदारी मिली है तो भला मैं अब अपना नाम कैसे लूं?