तो इन कारणों से बढ़ जाता है महिलाओं का वजन शादी के बाद: जानिए…

0
795

Weight-Loss-Plateau

शादी के बाद महिलाएं नए घर में बसने की कोशिश करती हैं. नए घर के नए रूल्स होते हैं. नए लोगों के अलग-अलग व्यवहार. सभी को जानने समझने में महिलाओं का काफी वक्त निकल जाता है. ऐसे में वे खुद पर, अपनी फिगर पर और वजन पर खास ध्यान नहीं रख पाती. ये बहुत बड़ा कारण हैं कि महिलाओं का शादी के बाद अचानक वजन बढ़ जाता है. सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रूजूता दिवाकर की किताब ‘वूमेन एंड द वेट लॉस तमाशा’ में कुछ कारणों को बताया गया है कि आखिर महिलाओं का वजन क्यों बढ़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here