तो अब भाई की राह चलेगी बहन…

ritabahuguna-vijaybahuguna-1458387968

उत्तराखंड में तो चुनावी उठा-पटक जोर में है। वहीं उत्तरप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की होड़ में पार्टी नेता अन्य पार्टी के विकल्प तलाश रहे है। इसी राह में अब यूपी की कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा भी शामिल दिख रही है। कयास लगाए जा रहे है कि रीता बहुगुणा जोशी भी जल्द ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती है। पर अभी तक इस बात की पुष्ट्रि रीता की तरफ से नही की गई है।

 

रीता बहुगुणा यूपी की राजनीति का दमदार चेहरा है। इसके साथ ही रीता बहुगुणा जोशी ब्राह्मण समुदाय से हैं और पार्टी के ब्राह्मण चेहरों में सबसे आगे हैं। ऐसे में उनके बीजेपी के शामिल होने की आशंका को कांग्रेस के लिए झटके के तौर पर देखा जा सकता है। खबर है कि रीता आने भाई विजय बहुगुणा के जरिए भाजपा से संर्पक में है। इतना ही नही रीता के बेटे मयंक जोशी भी मामा की राह पर चलते दिख सकते है।

 

दरअसल रीता बहुगुणा जोशी को लग रहा है कि वो यूपी में कांग्रेस की राजनीति में हाशिए पर चली गई हैं। पार्टी ने सीएम उम्मीदवार के तौर पर शीला दीक्षित को पहले ही उतार दिया है, इसके अलावा राज बब्बर के पास यूपी कांग्रेस की कमान है।  जिससे रीता कांग्रेस से नाराज है। यहीं वजह है शायद रीता राहुल गांधी की खाट सभाओं से भी नदारद नही है। इससे पहले भी सोशल मीडिया कई बार रीता के बीजेपी में शामिल होने की खबरे आ चुकी है । पर हर बार रीता ने इन खबरों का खंडन किया है। पर अभी तक रीता बहुगुणा की कोई प्रतिक्रिया न मिलने से उनके कांग्रेस छोड़ने की मंशा साफ नजर आ रही है।

 

खैर, रीता का कांग्रेस पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए बुरी खबर से कम नही है। मौजूदा परिस्थिति में कांग्रेस के हाल ठीक नही चल रहे है। जिस वजह से विपक्ष भी पार्टी के पास यूपी के लिए दमदार चेहरा न होने पर अक्सर तंज कंसता दिखता है। ऐसे में रीता का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ाने जैसा ही है। अब देखना ये है कि रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस का दामन छोड़ भाई विजय बहुगुणा जैसी राह चलकर बीजेपी का हाथ थामेंगीं। या फिर कांग्रेस में ही रहकर इन अफवाहों का खंडन करेगीं।

 

कौन हैं रीता बहुगुणा जोशी ?

– इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहीं।

– 67 साल की रीता बहुगुणा का ताल्लुक बड़े सियासी परिवार से रहा है।

– रीता यूपी के पूर्व सीएम हेमवंती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं।

– रीता के भाई उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा हैं।

– रीता बहुगुणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

– रीता यूपी कांग्रेस की कमान भी संभाल चुकी हैं।

– रीता अभी लखनऊ विधानसभा सीट से विधायक हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here