तीर्थ पुरोहितों एवं व्यापारियों ने केदारनाथ धाम से लेकर यात्रा पड़ावों तक बंद का किया ऐलान, जानें क्या है वजह…

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ –केदारनाथ आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों को 2013 से भूमिधर अधिकार के तहत भवन नहीं दिये जाने और खड़े भवनों के साथ छेड़छाड़ किये जाने से आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों एवं व्यापारियों ने समस्त केदारनाथ धाम से लेकर यात्रा पड़ावों तक बंद का ऐलान किया है।

शनिवार से रविवार सुबह तक 24 घंटे तक केदारपुरी के बाजार बंद रहेंगे, जिससे तीर्थ यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है। आज सुबह से ही केदारनाथ धाम में दुकान बंद होने से सन्नाटा पसरा है। जबकि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। बाजार बंद होने से उन्हें खासी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here