
बड़ी खबर : बद्रीनाथ-मदमहेश्वर पैदल ट्रेक के पनपतिया में फंसे आठ ट्रैकरों को पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम को सकुशल वापस मद्महेश्वर लाने में सफलता मिली है। टीम ने आज सुबह के जोशीमठ छोड़ दिया गया है। इन ट्रेकर्स के दल के लीडर सुप्रीयो वर्मन की मौत होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एयरफोर्स के चाॅपर के जरिये ट्रेकर्स को जोशीमठ पहुंचाया गया।आपको बता दें कि इंडियन आॅयल में कार्यरत कुछ अधिकारी-कर्मचारियों का एक दल बद्रीनाथ-मदमहेश्वर पैदल ट्रेकर्स पर ट्रेकिंग के लिए गया था। ट्रैकिंग के दौरान 26 सितम्बर को दल के कुछ सदस्य पनपतिया गलेश्यिर में फंस गये थे। जबकि दल में से एक ट्रैकर और तीन प्रोक्टर पहले ही वापस मदमहेश्वर आ गये थे। जिन्होंने कुछ ट्रैकरों और प्रोक्टरों के फंसे होने की सूचना प्रशासन को दी थी। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्य करते हुए राहत बचाव टीमों को पैदल मार्ग और हेलीकाप्टर से शीघ्र भेजा। प्रशासन द्वारा भेजी गई राहत-बचाव की टीमें तीसरे दिन बाद मौके पर पहुंची। जो सभी ट्रैकरों और प्रोक्टरो को वापस अपने साथ सकुशल मदमहेश्वर ले आई। पनपतिया में फंसे टै्रकरों के टीम लीडर सुप्रीयो वर्मन (50) परिश्चम बंगाल की मौत 26 सितम्बर को ही हो गई थी, जिसकी सूचना ट्रेकर्स के मिलने के बाद मिलीं। शनिवार को सभी ट्रेकर्स को एयरफोर्स के हेलीकाॅप्टर की मदद से जोशीमठ पहुंचाया गया।



