गर्भनिरोधक के लिए तीन अचूक उपाय- क्या हैं जानने के लिए पढ़े

0
3111

 


अक्सर महिलाये अनचाहे प्रेगनेंसी को रोकने के लिए कंट्रासेप्टिव पिल्स का प्रयोग करती हैं, साथ ही कंडोम का इस्तेमाल भी किया जाता हैं पर यह इतना कारगर साबित नहीं होता क्यों की कई बार कंडोम के ब्रेक होने का डर रहता हैं । वहीँ बार बार कंट्रासेप्टिव पिल्स का प्रयोग शरीर में कई परेशानी और रोगो को जनम दे सकती हैं। क्या आप जानते हैं , पिल्स के अधिक इस्तेमाल से पीरियड्स होने में प्रॉबल्म,सेक्स की इच्छा में कमी और मनोवैज्ञानिक आचरण में भी प्रॉबल्म, जैसी समस्याएं हो सकती हैं। तो इन् साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खा अपनाये ।

आप को बता दे आयुर्वेद के अनुसार सूखा पुदीना का पत्ता नैचुरल गर्भनिरोधक के रूप में काम करता है। सेक्स के तुरन्त बाद, गुनगुने पानी में एक चम्मच पुदीने के पत्ते को मिलाकर लेने से अनचाही गर्भ से निजात पा सकते हैं ।

साथ ही सूखा अदरक भी कंट्रासेप्टिव पिल्स के रूप में इस्तेमाल में ले सकते हैं । इसमें मौजूद एन्टी इंफ्लैमटोरी इफेक्ट पीरियड को ठीक तरह से प्रवाहित करने में मदद करता है। साथ ही नेचुरल कंट्रासेप्टिव पिल्स का भी काम करता है।

क्या आप जानते हैं अरंडी का बीज भी इमरजेंसी पिल्स के रूप में काम करता है। विज्ञान में इसको प्रमाणित किया जा चूका हैं । शोधकर्ताओं की माने तो ताजे अरंडी के बीज को फोड़ कर उसमे से निकले सफ़ेद रंग के बीज के सेवन से अनचाही गर्भ को रोका जा सकता हैं । कई प्रांतो में इस आयुर्वेदिक तकनीक का इस्तेमाल आज भी किया जाता हैं । यह किसी भी हर्बल स्टोर में आसानी से मिल जाता हैं । सेक्स करने के 72 घंटे तक में इस बीज का सेवन करे , ये इमरजेंसी पिल्स के रूप में काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here