हरिद्वार/रुड़की – रुड़की तहसील दिवस में पहुंचे हरिद्वार ज़िलाधिकारी रविशंकर पांडेय ने बाहर से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना है।
ज़िलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि आज के तहसील दिवस में करीब 44 शिकायते प्राप्त हुई हैं जिनमे पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। जबकि 19 शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई ना होने ऊर्जा निगम द्वारा बिजली कटौती और खाद्य आपूर्ति अधिकारियों द्वारा राशन से जुड़ी बड़े पैमाने पर समस्याएं आई हैं जिनका निस्तारण किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को नगर निगम रूड़की के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमे स्वंय हरिद्वार ज़िलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान ज़िले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं प्रचार प्रसार की कमी के चलते आज के तहसील दिवस में फरियादी कम पहुंचे थे इस दौरान ज़िलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्ज़ों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कब्ज़ा हटाने के निर्देश भी दिए है।