तनाव बढ़ा; अब कार्रवाई होगी

नॉर्थ कोरिया ने शनिवार को फिर से एक बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया। साउथ कोरिया के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया का ये टेस्ट नाकाम रहा। अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है.

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वो प्योंगयांग के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंधों को और सख़्त करेगा और किम जोंग उन के परमाणु हथियार कार्यक्रमों और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों को रोकने के उद्देश्य से मिसाइल रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर देगा.

सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम KN-17 बैलिस्टिक मिसाइल को मोबाइल से लांच किया, जो जापान सागर तक नहीं पहुंच सकी. हालांकि अभी तक उत्तर कोरिया ने इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के साथ गहराए तनाव के बीच उत्तर कोरिया द्वारा फिर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here