मुबंई। मुबंई पुलिस ने जाकिर नाईक और उनकी संस्था आईआरएफ के खिलाफ रिर्पोट सौंप दी है। 72 पेज की जांच रिर्पोट की सरकार अब लीगल ओपिनियन लेगी। रिर्पोट में पुलिस ने जाकिर नाईक के खिलाफ कई नये खुलासे भी की गए। मुबर्इ्र पुलिस की स्पेशल टीम ब्रांच ने नाईक के कई वीडियों की जांच की थी। सूत्रों के मुताबिक तीन वीडियों में कही न कही जाकिर नाइक ने आंतकवाद का सर्मथन कर रहा है।
जांच रिपोर्ट की कुछ बातें–
ज़ाकिर के ऑडियो और वीडियो से साफ है कि वो इस्लाम धर्म को सबसे महान धर्म मानते हैं।
दूसरे धर्मों से तुलना कर उन्हें कमतर बताते हैं और लोगों को धर्मान्तरण के लिए उकसाते हैं।
वो अलग-अलग सन्दर्भ का हवाला देकर आतंक का भी समर्थन करते हैं।