नैनीताल/रामनगर – आज सुबह ढेला नदी में एक कार बह कर पलट गई, जिसमें 9 लोगो की मौत हो गई थी, एक महिला घायल हो गई। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
प्रशासन ने रिसोर्ट में छापा मारकर वहां से सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है। रिसोर्ट के एंट्री रजिस्टर में भी पवन जैकब के नाम से ही एंट्री है, उसके साथ प्लस 7 फीमेल लिखा गया है।
जानकारी के मुताबिक कल रात रिसोर्ट में डांस पार्टी हुई थी और पवन जैकब इसका इवेंट आर्गेनाइजर था। जो डांस पार्टी के लिए महिलाओं का अरेजमेंट किया करता था।
आपको बता दें कि इस दुर्घटना में 6 महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत हो गई थी।