डेंगू से हाहाकार, कहां हो सरकार..!!

0
246

देहरादून – डेंगू को लेकर मैदानी मूल के जनपदों में हाहाकार मचा हुआ है, खासतौर पर राजधानी कहे जाने वाले देहरादून में डेंगू के मरीजों का तांता लगा हुआ है, 65% से ज्यादा मरीज केवल राजधानी दून के अस्पतालों में ही एडमिट है। ऐसे में डेंगू के विकराल रूप से निपटने के लिए सरकार भी नाकाम दिखाई दे रही है।

प्रदेश भर में डेंगू पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के 6 जिलों में इसका प्रकोप दिखाई दे रहा है। खास तौर पर देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, यहां आलम तब है जब देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है। 65% से ज्यादा मरीज देहरादून के अस्पतालों में ही है। डेंगू का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच चुका है। जिसमें देहरादून में ही केवल 446 लोगों को डेंगू हो चुका है। ऐसे में अस्पताल भी फूल हो चुके हैं । इस पूरे मामले से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। आब स्वास्थ्य सचिव दून अस्पताल समेत तमाम अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी करने लगे हैं।

डेंगू के विकराल रूप को लेकर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर समय रहते स्वास्थ मंत्री और विभाग जाग जाता तो इस तरह के हालात पैदा नहीं होते। कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जितने भी विभाग मंत्री धन सिंह रावत के पास है उनका ऐसा ही बुरा हाल है।

उधर भाजपा ने कहा है कि सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, स्वास्थ्य मंत्री लगातार बैठक ले रहे हैं और विभाग के उच्च अधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। पूरे घटनाक्रम पर सरकार गंभीर है उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर मुद्दे पर सियासत करना चाहती है।

उधर सचिव स्वास्थ्य और राजेश कुमार ने दून अस्पताल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर और अधिकारियों को निर्देशित किया। वही दून अस्पताल के प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल में 50 से ज्यादा मरीज का अभी उपचार चल रहा है और सबसे ज्यादा बेड चिन्हित किया जा चुके हैं उन्होंने कहा कि मरीज की हर संभव उपचार किया जा रही है

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि स्थिति बहुत ही खराब है चूंकि डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और स्थिति अनियंत्रित होते जा रही है। देहरादून के अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। ऐसे में जो अन्य मरीज आ रहे हैं उनके लिए बड़ी दिक्कतें हैं। और सरकार का ध्यान बागेश्वर उप चुनाव जीतने में लगा हुआ है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here