
आंखों के नीचे काले घेरे बढ़ते चले जाते हैं जिसके कई कारण होते हैं. दिन भर ऑफिस में कम्प्यूटर पर काम करना. घर पर मोबाइल और टीवी पर नजरें बनाए रखना. इसके अलावा स्ट्रेस और बिज़ी लाइफस्टाइल के चलते नींद पूरी ना करना. डस्की या सांवली स्किन पर ये कम दिखे लेकिन फेयर स्किनटोन वाले लोगों के चेहरे पर यह बहुत साफ दिखते हैं, जिससे अच्छा इंप्रेशन नहीं पड़ता. इसके लिए आपको जरुरत है बस 7 से 8 घंटे की पूरी नींद की. साथ ही एक तेल के प्रयोग से आप अपने डार्क सर्कल्स को बेहद आसानी से कम कर सकते हैं. बस ये स्टेप्स फॉलो करें :

1. रोज़ाना रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से धोएं.
2. चेहरे के अलावा अपनी आंखों को भी ठंडे पानी से धोएं.
3. अगर आपको आंखों को पानी से धोने पर जलन होती है तो आंखों को ठंडा करने के लिए इसकी बर्फ के 1 मिनट सिकाई करें या फिर घर में मौजूद चम्मच को आंखों पर लगाकर इसे कूल करें.
4. कुछ मिनट रुकने के बाद दो बूंद बादाम तेल को हाथों की पहली दो उंगलियों पर लें.
5. दोनों हाथों की दो-दो उंगलियों से हल्के-हल्के आंखों पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं.
6. सिर्फ 2 से 3 मिनट मसाज करने के बाद. इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह उठकर धोएं.





