डांसर सपना चौधरी का अब तक का सबसे हॉट डांस सोशल मीडिया पर वायरल !!!!!

डांसर सपना चौधरी अलवर परफॉर्मेंस देने आई इस दौरान उमड़ी भीड़ में उस वक्त सनसनी मच गई जब उन्हें पता चला सपना चौधरी के कमर में झटका आ गया।
– यह कार्यक्रम फेस टू इवेंट, एनजे इवेंट और श्रीओम कैटरर्स द्वारा आयोजित किया गया था। सपना निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से कार्यक्रम स्थल पर पहुची।
– जब परफॉर्मेंस के दौरान सपना की कमर में झटका आया तो उसे तुरंत अलवर में स्थित एक अस्पताल ले जाया गया।
– जैसे ही उनके समर्थकों को इस बात का पता चला तो वह भी अस्पताल में इकट्ठे होने लगे।
– करीब आधे घंटे तक डॉक्टर से चर्चा करने के बाद सपना कुछ दवाइयां लेकर अलवर से रवाना हो गई।
– वहां मौजूद सपना के दीवाने चिल्ला-चिल्लाकर उसके डांस को शुरु करवाने की मांग करते रहे। यह दीवानगी सिर्फ युवाओं में ही नहीं बल्कि 80 साल तक के बुजुर्गों में भी द‌िखी। वो भी सपना का डांस देखने के लिए आतुर दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here