डबल डोज वैक्सीनेशन में फिर से आने लगी भ्रष्टाचार की बू, एनएसयूआई का कथित आरोप।

0
411

देहरादून – महाकुंभ में हुए फर्जी वैक्सीनेशन घोटाले का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि डबल डोज वैक्सीनेशन को लेकर एनएसयूआई ने बड़ा खुलासा किया है। एनएसयूआई का आरोप है कि कई लोगों को डबल डोज के फर्जी सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं, जबकि उनको वैक्सीन लगी कि नहीं है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना हवाला देते हुए कहा कि मैं देहरादून में मौजूद हूं और मुझे गैरसैंण के सीएससी सेंटर से फर्जी सर्टिफिकेट दिया गया है। जबकि उनको यह डबल डोज लगी ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश में हजारों लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट दिए गए हैं। जिसमें प्रथम दृष्टिय भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि सरकार यह बताए कि कितने लोगों को यह फर्जी सर्टिफिकेट दिए गए हैं। साथ ही कहा कि मामले में सरकार गंभीर नहीं हुई तो एनएसयूआई जल्द सड़कों पर उतरेगी। उनका यह भी कहना है कि एक डोज में 3 सौ से ज़्यादा का खर्चा आ रहा है और इसमें करोड़ों का भर्ष्टाचार देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here