
बसों की हड़ताल के बाद देहरादून में आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज आरटीओ ऑफिस में तमाम बस ऑपरेटरों ने आरटीओ के आगे ना केवल धरना दिया बल्कि विरोध प्रदर्शन भी किया उन्होंने कहा कि यह हड़ताल अगर विभाग को जल्दी खत्म करनी है तो अवैध रुप से चल रहे विक्रम और दूसरे वाहनों पर जल्द रोक लगानी होगी
उधर विक्रम एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अगर बस संचालकों के दबाव में अब किसी विक्रम का चालान या सीज करने की कोशिश कि गई तो उसके गंभीर परिणाम होंगे उन्होंने साफ कह दिया है कि अभी तो सिर्फ देहरादून में बस संचालन बंद हुआ है अगर उनके ऊपर कोई भी कारवाई की गई तो पूरे प्रदेश में विक्रम एसोसिएशन हड़ताल करेगी दरअसल प्राइवेट बस संचलको ने आरोप लगाया है कि किसी भी विक्रम के पास नही है स्टेट कैरिज का परमिट ओर बिना स्टेट कैरिज परमिट के विक्रम चलाना अवैध है