जेब से पैसे गिरने पर हो सकता है ऐसा, जानें क्या!

अक्सर आपने देखा होगा कि जेब से पैसे निकालते हुए कुछ सिक्के अचानक आपके पॉकेट से जमीन पर गिर पड़ते हैं या कपड़े बदलते हुए भी जमीन पर पैसे गिर जाते हैं। ज्यादातर ऐसे में लोग झुंझला जाते हैं क्योंकि नीचे झुककर सिक्के उठाना आपको एक एक्स्ट्रा काम की तरह ही दिखता है। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि शुभ संकेत माना जाता है, इसके बारे में जानने के बाद आप झुंझलाना तो छोड़ ही देंगे, बल्कि सिक्के गिरने का अंतजार भी करेंगे। जी हां, कपड़े पहनते समय या उतारकर रखते हुए अगर पॉकेट से सिक्के या 10 का नोट गिर जाए तो समझिए बहुत जल्द आपको कहीं से धन मिलने वाला है। इसके अलावा अगर किसी को पैसे देते हुए आपके हाथ से सिक्के या 10 का नोट छूटकर गिर जाए, तो भी जल्द ही आपको कहीं से अनायास धन प्राप्ति हो सकती है।
इसका कोई निश्चित समय नहीं होता, लेकिन इतना तय है कि आपको किसी अज्ञात स्रोत से धन जरूर मिलेगा। हो सकता है आपकी कोई लॉटरी लग जाए, कोई आपके कर्ज के पैसे लौटा दे, आपको ज्यादा इनकम की कोई नई जॉब लग जाए, नौकरी में प्रमोशन मिल जाए या ऐसा कुछ भी हो सकता है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here