जीवन की सुरक्षा कराने का संकल्प लेकर सड़कों पर उतरी सिटी पेट्रोलिंग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान।

हरिद्वार – हरिद्वार की जनता को हेलमेट पहनाकर उनके जीवन की सुरक्षा कराने का संकल्प लेकर सड़कों पर उतरी सिटी पेट्रोलिंग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई दुपहिया और चार पहियाँ वाहन चालकों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।

हरिद्वार के सिडकुल किर्बी चौक पर सीपीयू के सब इंस्पेक्टर सोहन रावत के नेतृत्व में सीपीयू की टीम ने बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने, वाहन चलाने के दौरान फोन पर बात करने और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई। इसके अलावा भी शहर के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर सुबह 10 बजे से तीन बजे तक कई लोगों के चालान करके जुर्माना वसूला गया।

सीपीयू की कार्यवाही से बचने के लिए कई लोग दिन भर पुलिस के अधिकारियों को सिफारिश के लिए फोन करते रहे। कुछ लोग चौकी थानों में पहुंचकर सीपीयू से बचने का तरीका पूछने लगे। पुलिस के किसी अधिकारी और कर्मचारी ने सीपीयू फोन करने वाले को कार्यवाही से मुक्त करने की सिफारिश नहीं की।

सीपीयू की कार्यवाही करने पर एसपी यातायात हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया यातायात और शिक्षा व्यवस्था की तहत सड़कों पर रेड लाइट जेब्रा लाइन और अन्य जो सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। उन सब का पालन कराने के लिए टीमें लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती हैं।

हमारा पूरा उद्देश्य केवल किसी का चालान काटने नहीं है बल्कि उसके जीवन की सुरक्षा करना है। आप सभी यातायात के नियमों का पालन करें जिससे आप चालानी कार्रवाई से भी बचेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे सड़क सुरक्षा को देखते हुए जो भी उचित कार्रवाई और नियम है लागू किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here