जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज के सविंदा कर्मचारी इन मांगों के चलते बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर!

पौड़ी ;   पौड़ी में राजकीय जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में विगत 10 वर्षों से सविंदा पर कार्य कर रहे सविंदा कर्मचारियों ने ईपीएफ(ईम्पलवाई प्रोविडैंट फंड), ईएसआई (ईम्पलवाई स्टेट इंस्योरेंश) और वेतन नियमित रूप से न मिलने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिससे कालेज के तमाम कार्य भी प्रभावित हो गये हैं। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने नाराजगी व्यक्त की।

कर्मचारियों का कहना है 7 सालों सेउन्हें ईपीएफ और ईएसआई नहीं दिया गया है साथ ही अब वेतन देने में भी लेट लतीफी हो रही है जिसके लिए काॅनट्रैक्ट पर पूर्व ठेकेदार को रखा गया था। वहीं मामले पर कालेज प्रचार्य ने इसे पूर्व ठेकेदार की लापरवाही करार दिया है जिससे सविंदा कर्मियों को दिक्कते उठानी पड रही हैं। वहीं कालेज प्रशासन पूर्व ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने का भी मन बना चुका है। कालेज प्रचार्य का कहना है कि आगे से कर्मचारियों को शोषण न हो इसके लिये ठेकेदार को वार्निंग के साथ ही टैंडर दिया जायेगा, वहीं कर्मचारियों ने ठेकेदारी प्रथा बंद कर नियमितिकरण की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here