पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आशीष चौहान द्वारा आपदा के संबंध में बैठक ली। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि धारचूला अंतर्गत नालियों में मलबा इकट्ठा ना होने दें तथा नालियों क नियमित रुप से सफाई कार्य किया जाए।
इसके अतिरिक्त एक्शन जल संस्थान को पानी सप्लाई तथा विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के निर्देश दिये। साथ ही लोक निर्माण विभाग पूर्व की भांति सड़क मार्गों को दूरूस्त करने का कार्य करे।
रेड क्रॉस, एनएचपीसी तथा राहत केंद्रों के माध्यम से आपदा प्रभावितों को खाना, कपड़ा और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है जिसको और बेहतर करने कहा। आपदा प्रभावितों की मदद के लिए जनपद अंतर्गत अन्य लोग भी आगे आ सकते हैं।
जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि आपदा के दौरान जिन पीड़ितों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गए हैं, उनको बनाने के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाने का आयोजन करें।