जियो जितना चाहो, अनलिमिटेड फ्री कॉल और इंटरनेट

0
757

rel
मुबंई: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के सोच को सच करने की ओर कदम बढ़ाते हुए रिलायंस ग्रुप ने जियो का लांच्र का ऐलान किया है। जिससे पूरे दुनियाभर में सबसे सस्ते दरों में कॉलिंग और हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। जियो ऑल इंडिया रोमिंग फ्री का भी सुविधा उपलब्ध कराएगा।

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना बैठक की शुरुआत चेयरमैन मुकेश अंबानी ने निवेशकों से कहा कि आज हम इतिहास लिखेंगे। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो के किसी भी ग्राहक को भारत में किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल के लिए कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है, रोमिंग शुल्क भी शून्य रहेगा । जियो की कीमतें ग्राहकों की परेशानियों के समाधान के बारे में है, ग्राहकों को केवल एक ही सेवा – डेटा या वॉयस कॉल के लिए भुगतान करना चाहिए, जियो के ग्राहकों के लिए सभी वॉयस कॉल पूरी तरह मुफ्त होगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो भारत को डेटा की किल्लत से डेटा बहुलता की ओर ले जाएगी । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि डिजिटल जीवन के लिए डेटा ऑक्सीजन की तरह है, किसी को भी डेटा पहुंच से बाहर नहीं होना चाहिए। रिलायंस जिओ का औपचारिक लॉन्च 5 सितंबर से होगा।

 

रिलायंस जिओ की खास बातें

-4जी स्मार्टफोन सिर्फ 1,999 रुपए में देने का ऐलान
-4जी स्मार्टफोन 1999, 2999, 3999, 4999, 5999 रुपए में
-एलवाईडी डिवाइस 2,999 से शुरू होगा
-जिओ फाई की सेवा 1999 रुपए में
-जिओ मोबाइल पर सभी वॉयस कॉल फ्री
-पूरे देश में रोमिंग फ्री 4जी नेटवर्क
-जिओ डाटा 50 रुपए प्रति जीबी से शुरू होगा
-एक एमबी डेटा सर्विस 5 पैसा और 1 जीबी डेटा सिर्फ 50 रुपए में
-वेलकम किट में डाटा और एसटीडी कॉल फ्री
-15 हजार रुपए की सर्विस पहले साल फ्री
-जिओ की डाटा सर्विस 5 पैसे प्रति मेगाबाईट
-भारत में जिओ देगा मुफ्त कॉल
-घरेलू वॉयस कॉल के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा
-ई-केवाईसी के जरिए 15 मिनट के अंदर कनेक्शन
-2जी, 3जी नेटवर्क के लिए राउटर सुविधा
-4जी सर्विस में 300 से ज्यादा लाइव चैनल
-जिओ के नेटवर्क में सिर्फ 4जी नेटवर्क मिलेगा
-आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में कनेक्शन मिलेगा
-दिल्ली और मुंबई में आज ही से इंटरनेट के जरिए कनेक्शन मिलेंगे

-किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉल और एसएमएस होंगे फ्री।
-भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो का वाई-फाई लगाया जाएगा।
-स्कूल, कॉलेज में लगेंगे फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट।
-हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा।
-10 बड़े डाटा प्लान की घोषणा।
-दिवाली और नए साल पर जियो यूजर्स को नहीं लगेगा मैसेज चार्ज।
-जितना ज्यादा ग्राहक डाटा यूज करेंगे उतना ही डाटा की कीमत कम होती जाएगी।
-आधार कार्ड पर जियो साइनअप होगा। 15000 रुपए की एप्स जियो 1 साल तक देगा फ्री।
-दुनिया के हर फोन में चलेगा जियो 4जी नेटवर्क।
-जियो के डाटा टैरिफ सबसे सस्ते होंगे।
-दुनिया का सबसे बड़ा 4 जी नेटवर्क है जियो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here