जिम्मेदारी से निभाने से सुराज का सपना पूरा होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:भारत आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा लहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज की छांव में देश को संबोधित  किया.पीएम ने लाल किले से आजादी के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को याद किया.

पीएम मोदी का भाषण:

पीएम ने लाल किले के प्राचीर के देशवासियों को आजादी की शुभकामनाएं दीं.

– भारत एक चिर पुरातन राष्ट्र है. वेद से विवेकानंद तक, सुदर्शनधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक, महाभारत के भीम से लेकर भीमराव तक हमारी एक लंबी विरासत है.

– अनगिनत महापुरुषों ने देश को आजाद कराने में योगदान दिया.

– आज देश को नई दिशा में ले जाने का संकल्प पर्व.

– ये देश हिंसा, आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. ये देश आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा

सशक्त हिंदुस्तान, सशक्त समाज के बिना नहीं बन सकता और सशक्त समाज का निर्माण होता है, सामाजिक न्याय के आधार पर

समस्या हैं तो सामर्थ्य भी है. भारत के पास लाखों समस्या हैं तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क भी हैं समाधान के लिए.

– एक समय था जब सरकारें आरोपों से घिरी रहती थीं, लेकि आज अपेक्षाओं से घिरी रहती है.

– सरकार के काम का ब्योरा दूंगा तो एक हफ्ते तक लाल किले के प्राचीर से बोलता रहूंगा.

– सुराज का मतलब लोगों के जीवन में बदलाव लाना है. सिर्फ नीति नहीं नीयत की भी बात करूंगा.

– शासन संवेदनशील होना चाहिए.

– एक मिनट में 15 हजार रेलवे टिकट मिलना संभव है.

– सरकार में जवाबदेही होनी चाहिए.

– आज सरकार के सभी बड़े अस्पतालों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होते हैं.

– इनकम टैक्स के रिफंड के लिए चने चबाने पड़ते थे.

पहले एक दिन में 70-75 किमी सड़क बनती थी, अब 100 किमी बनती है.

– 60 हफ्तों में 4 करोड़ गैस कनेक्शन दिए.

– 70 करोड़ नागरिकों को आधार कार्ड से जोड़ा.

– 1700 पुराने कानूनों को रद्द किया.

– 21 करोड़ लोगों को जनधन योजना से जोड़ा.

– 2 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ.

– 70,000 से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त हैं.

– 13 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे.

– 77 करोड़ LED बल्ब से 20 हजार मेगावाट बिजली बचेगी.

– LED से बिजली कम खर्च हो रही है.

– साढ़े तीन सौ रुपये में बिकने वाले एलईडी बल्व, सरकार के हस्तक्षेप से आज 50 रुपये में बांटे जा रहे हैं.

– हमारे लगातार कदमों से महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर नहीं गई. पहले की सरकारों में महंगाई दर 10 फीसदी से ऊपर चली गई थी.

मेरा सपना 2022 तक किसान की आय दोगुना करना है.

– सरकार की पहचान से ज्यादा देश की पहचान बने इसपर ज्यादा काम किया.

– सरकारी खजाना खाली कर पहचान बनाने की परंपरा.

– अब हम ट्रेन में बायो-टॉयलेट की बात करते हैं तो बुलेट का भी सपना देखते हैं.

– दल नहीं देश की पहचान बनानी है.

– 7.5 लाख करोड़ के 118 प्रोजेक्ट लटके थे, मैंने रिव्यू कर शुरू करवाए. ये प्रोजेक्ट पुरानी सरकारों के थे.

– हमारे देश में नई योजनाएं घोषित करने की परंपरा रही है. यह योजनाएं बाद में लुढ़क जाती थीं.

– हमने साफ नीयत से बेझिझक नीतियां बनाईं.

-जितना प्रयास मुझसे होगा करता रहूँगा, गरीब की थाली को महँगी नहीं होने दूंगा

झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- पटेल, नेहरू, गांधी ने संघर्ष किया. उसी का नतीजा है कि हमें आजादी में सांस लेने का मौका मिला है.

देश में सबसे गाड़ियां का उत्पादन.

– कौशल विकास को मिशन बनाया.

– कामकाजी महिलाओं को सुरक्षा देंगे.

– हम टालना नहीं टकराना जानते हैं.

– हमारे जवानों के कारण ही हम चैन से सोते हैं.pm_081516074222

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here