जिप्सी एसोसिएशन ने मांगे पूरी ना होने पर सीताबनी पर्यटन जोन किया बंद, निराश होकर लौटे पर्यटक।

नैनीताल/रामनगर – रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीताबनी पर्यटन जोन में अपनी मांगों को लेकर जिप्सी स्वामियों एवं चालकों ने अधिकारियों पर मनमानी एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को इस जोन को बंद करते हुए अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची वन विभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। विरोध के बाद इस जोन में भ्रमण के लिए आए पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ा।

कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि जो सुबह की पाली में टेढ़ा गेट से 50 परमिट की संख्या को बढ़ाकर 75 करा जाए व पवलगढ गेट से जो 50  निर्धारित परमिट किए गए हैं, उनको भी 75 करा जाए, ऐसी ही शाम की पाली में भी दोनों गेटों से 75 जिप्सी टेढ़ा गेट से व 75 जिप्सी पवलगढ़ गेट से जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही पीडब्लूडी मार्ग पर जिप्सी को साइड सीन भंडार पानी गेट तक कराने की अनुमति प्रदान की जाए तथा पवलगढ़ गेट के परमिट पर जो वाहन पवलगढ़ गेट पर जाता है उसकी एंट्री पवलगढ़ गेट से सीतावनी से होते हुए भंडार पानी से बाहर आनी चाहिए व टेढ़ा गेट के परमिट पर जो वाहन टेढ़ा गेट पर जाता है उस वाहन को भंडार पानी से होते हुए सीतावनी व पवलगढ़ गेट से बाहर होना चाहिए। जिससे टूरिस्ट व जिप्सी स्वामी को हो रही परेशानियों से निजात मिल पाएगी।

वही मामले में एसडीओ पूनम कैंथला ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here