हरिद्वार – ज्ञानव्यापी में पूजा को लेकर जिद पर अड़े संतों से निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने धैर्य रखने की अपील की है।
स्वामी कैलाशानंद ने कहा कि मामला कोर्ट में है और जिस तरह से वहां साक्ष्य मिले हैं। ऐसे में हमे पूरा विश्वास है कि न्याय हमारे पक्ष में होगा लिहाजा हमे अभी धैर्य रखना चाहिए। सनातन धर्म अहिंसा के रास्ते पर चलने वाला धर्म है। इसलिए किसी भी इस तरह की अहिंसा हो उससे बचना चाहिए। हरिद्वार में दक्षिण काली मंदिर में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए निरंजन पीठाधीश्वर ने ये अपील की।