जिदंगी में हैपी से बहुत अलग हूं:डायना

Diana-Penty

मुंबई : अभिनेत्री डायना पेंटी ने कहा कि आगामी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में उनका किरदार पूरी तरह से अलग है। डायना ने कहा, फिल्म में मेरा किरदार बहुत मुखर है और मैं ऐसी नहीं हूं।

इस किरदार में ढलने के लिए बहुत मेहनत की है। मैं असल जिदंगी में हैपी से बहुत अलग हूं। उन्होंने कहा, हालांकि, कुछ समानताएं हैं। खुशियां, स्वतंत्रता और बहादुरी। चूंकि मेरे पास ये चीजें हैं, इसलिए मैं इस किरदार से जुड़ सकी। वर्ष 2012 की फिल्म ‘कॉकटेल’ के साथ बड़े पर्दे पर करियर की शुरुआत कर चुकीं डायना इस फिल्म में हैप्पी के रूप में दिखेंगी, जो अपनी शादी से भाग रही हैं।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इस किरदार के लिए कैसे तैयारी की? डायना ने कहा, मुझे इसका अभ्यास नहीं था। मैं स्कूल से भागती थी। मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और आनंद एल. राय द्वारा निर्मित यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें अभय देओल, अली फजल, जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here