

मेष – आज कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है , भागदौड़ करनी पड़ सकती है. घर से सौंफ खा कर निकले .
वृषभ- आर्थिक लाभ हो सकता है, यात्रा करनी पड़ सकती है, तनाव कम होंगे।
मिथुन- विवाह के योग बन सकते हैं, क्रोध पर काबू रखें, तरक्की होने के आसार हैं।
कर्क- सेहत में सुधार होगा, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, उपहार के योग हैं।
सिंह- पारिवारिक कलेश हो सकती हैं, नौकरी में तनाव बढ़ सकता हैं, हरे फल का दान करंे।
कन्या-तनाव कम होंगे, सेहत में सुधार होगा।
तुला-किसी पूरानी समस्या का समाधान हो सकता है, करियर में सफलता मिल सकती हैं।
वृश्चिक- धन आने के योग हैं, नौकरी में लाभ मिल सकता है ।
धनु-जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, भागदौड़ करनी पड़ सकती हैं, रिश्तों में समस्याएं उत्पन हो सकती हैं।
मकर -कहीं भी तनाव से बचें, नौकरी में परिवर्तन हो सकता हैं, भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
कुंभ- कुछ अच्छी खबर मिल सकती है, मान-सम्मान मिल सकता है, धन खर्च होगा।
मीन-घर में व्यस्तता बनी रहेगी, नौकरी में लाभ हो सकता है।
