सबसे पहले शांत रहें … देखें कि क्या आपकी तस्वीरो को भी हैक किया गया है. क्योंकि इस स्थिति में आपकी तस्वीरो की हैकिंग की भी बड़ी संभावना है
उसके बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- फैसला कीजिये कि क्या आप इन तस्वीरो को इंटरनेट पर रखना चाहते हैं या नहीं?
- यदि नहीं तो जाइये और सीधे जाकर अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से इस बारे में बात कीजिये.
- यदि हां, तो साइट से प्रत्येक तस्वीर की एक प्रति डाउनलोड करें।
- अब तुरंत वेबसाइट को संपर्क करे और उनसे यह तस्वीरे तुरंत हटाने के लिए कहे, और खास तौर से उन लोगो से भी संपर्क करे जिन्होंने इन तस्वीरो को शेयर किया है.
- अब गूगल में तस्वीर को नाम से ढूंढे और पता लगाये की कितनी वेबसाइट में यह तस्वीरे उपलब्ध है. फिर उन सबको भी संपर्क करे.
- अब अपनी ड्राइव में सेव की हुई पत्नी या गर्लफ्रेंड की सभी तस्वीरो को हटा दे और अपनी पत्नी से भी इस बारे में बात करे.
- यदि गलती पत्नी या गर्लफ्रेंड की है तो उनकी माफ़ी को स्वीकार करे बात का बतंगर न बनाये.
- अन्त में साइबर सेल से संपर्क करें, और इस परिदृश्य का खुलासा करें।
यह लिंक निश्चित रूप से आपकी मदद करेगी:
Revenge porn: What to do if someone posts your naked pictures online
याद रखे जिस व्यक्ति ने यह किया है वह हारा हुआ नकारा इंसान है बल्कि इंसान भी नहीं हैं और आपकी भोली पत्नी दुर्भाग्य से फंस गयी थी ।
उसका सम्मान करें, हम सब गलती करते हैं क्योंकि हम इंसान हैं।