उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी सरकार द्वारा पिछले 1 महीने में किये गए कार्यो का ब्यौरा जनता के सामने रखा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीस दिनों में किए गए अपने कामों को गिनाया है। इन कार्यो में एनएच घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश देने से लेकर स्वच्छता अभियान तक के कामों को जनता के सामने प्रस्तुत किया है।
#transforminguk हैश्ताग के साथ मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की है जिस पर उनके द्वारा किये गए कार्य लिखे है, सोशल मीडिया के दौर में जनता के सामने आसानी से अपने कार्यो का बखान किया जा सकता है लेकिन यह वही सोशल मीडिया है जो सरकार के कार्यो का आंकलन भी करती है.
अब देखना होगा की उत्तराखंड की जनता मुख्यमंत्री के कार्यो को कितने नंबर देती है.